मिर्जा मसूद साहब नहीं रहे

छत्तीसगढ़ राज्य

रायपुर। जादूई आवाज के धनी मिर्जा मसूद साहब का आज तड़के 3 बजे इंदौर में दुखद निधन हो गया। रायपुर में उनका पुराना निवास नूरानी चौक राजातालाब है। कला साहित्य रंगमंच के पुरोधा मिर्जा मसूद ने आकाशवाणी में उद्घोषक से लेकर विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दी। वे जिस मंच पर पहुंच जाएं उनकी आवाज सुनकर लोग बंध से जाते थे। खेल के मैदान में जब कमेन्ट्री शुरु करते थे तो खेल का रोमांच बढ़ जाता था। काफी सहज सरल स्वभाव के मिर्जा मसूद साहब शहर ही नहीं बल्कि पूरे सूबे के लिए सम्मानित व्यक्ति थे। निधन की खबर पर शहर के प्रबुद्धजनों ने उन्हे सादर  श्रद्धांजलि अर्पित की है।