सींग वाला आउटफिट पहनकर फिर सुर्ख़ियो मे आई ”उर्फी जावेद”

मनोरंजन

एक बार फिर उर्फी जावेद सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने सींग वाला आउटफिट पहना है। लेकिन उनके सींगों की पोजीशन सिर के ऊपर नहीं है। उर्फी जावेद ने हाल ही में पिज्जा वाला आउटफिट पहना था और अब ये लाल रंग की टॉप पहनकर वह सुर्खियां बटोर रही हैं। उर्फी जावेद ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से इस आउटफिट में अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं

उर्फी जावेद ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा- आपके लिए सींग। उर्फी जावेद की इस पोस्ट पर कुछ ही मिनटों में 50 हजार से ज्यादा लाइक्स आ गए और हमेशा की तरह कमेंट सेक्शन में ट्रोलिंग शुरू हो गई। एक यूजर ने लिखा- क्या ही फैशन है। वाह देखकर मजा आ गया। वहीं एक शख्स ने कमेंट किया, “तभी कहूं लाल मिर्च आखिर कहां गायब होती जा रही हैं।” किसी ने इसे सींग बताया तो किसी ने लाल मिर्च। एक यूजर ने लिखा- सींग तो सिर पर उगते हैं ना।