रायपुर, 09 अक्टूबर 2023- केंद्रीय चुनाव आयोग सोमवार (9 अक्टूबर) को छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान करेगा। इसके लिए आयोग आज 12 बजे प्रेस कांफ्रेंस करते पांच राज्यों की चुनावी तारीखों की घोषणा करेगा। चुनाव आयोग छत्तीसगढ़ के अलावा मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम के लिए भी चुनावी तारीखों की घोषणा आज ही करेगा।