लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की छठी लिस्ट जारी…लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के खिलाफ ये लड़ेंगे चुनाव

देश-विदेश

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की छठी लिस्ट जारी कर दी है। कांग्रेस ने सोमवार को लोकसभा चुनाव के लिए अपने पांच उम्मीदवारों की छठी सूची जारी की है। कांग्रेस ने निवर्तमान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के मुकाबले के लिए कोटा से प्रह्लाद गुंजल को मैदान में उतारा है। इसके साथ ही पार्टी ने 19 अप्रैल से शुरू होने वाले सात चरण के लोकसभा चुनाव के लिए कुल 190 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। कांग्रेस ने अजमेर से रामचन्द्र चौधरी, राजसमंद से सुदर्शन रावत, भीलवाड़ा से दामोदर गुर्जर और तिरुनेलवेली से सी रॉबर्ट ब्रूस को मैदान में उतारा है।