रायपुर में होगा इंटरनेशनल मास्टर T20 लीग मैच

छत्तीसगढ़ राज्य

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इंटरनेशनल मास्टर लीग T20 के मैच होंगे। लीग के मैचों के लिए रायपुर के स्टेडियम का चयन किया गया है। सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर के इनिशिएटीव से IML शुरू होगी। गावस्कर को लीग का कमिश्नर बनाया गया है। वहीं सचिन तेंदुलकर कप्तानी करेंगे। मुंबई, लखनऊ और रायपुर में मैच होंगे। इंटरनेशनल मास्टर लीग T20 के मैच होने वाले हैं। ये मैच मुंबई, लखनऊ और रायपुर में होंगे। लीग में भारत समेत 6 देशों की टीमें हिस्सा लेंगी। सचिन तेंदुलकर भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे।

 

लीग में भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज और श्रीलंका की टीमें भी हिस्सा लेंगे। 6 देशों का टूर्नामेंट अब हर साल होगा। PMG स्पोर्ट्रस ने इस लीग को कराने की जिम्मेदारी उठाई है।