CG- पति ने की पत्नी की हत्या,, मायके जाने को लेकर हुआ विवाद….

छत्तीसगढ़ राज्य

सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के कोसमकुंडा में एक पति ने अपने ही पत्नी को टांगी के मारकर मौत के घाट उतार दिया है बताया जा रहा है आरोपी गोपाल प्रसाद निषाद अपनी पत्नी सरिता निषाद जो 4 माह पूर्व में जैजैपुर नंदेली में रहकर मेडिकल दुकान चला रहा था मिलीजनकारी के अनुसार आरोपी गोपाल निषाद का अपनी पत्नी के साथ आए दिन विवाद होते रहता था घटना के पहले भी अपने पत्नी के साथ डिलिवरी के लिए अपने मायके जाने को लेकर विवाद हुआ और आरोपी ने अपनी पत्नी को टांगी के पासे से मारकर मौत के घाट उतार दिया इसके बाद आरोपी गोपाल निषाद सरसीवा थाने में जाकर अपने आप को थाने में सरेंडर कर दिया है इसके सरसीवा पुलिस घटना स्थल पहुंचकर आस पास के लोगों और मृतिका के परिजनों को बुलवाकर फोरेंसिक जांच टीम SDOP बिलाईगढ़ के समझ आरोपी द्वारा  बंद किए कमरे को परिजनों और गांवों वालों के सामने दरवाजा खोला गया जहा महिला की लाश जमीन पर खून से लतपथ पड़ा था