प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवंबर में आयेंगे छत्तीसगढ़,, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल…

छत्तीसगढ़ राज्य

रायपुर- देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंद्रह नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगे। सूत्रों के हवाले से ख़बर है कि इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह आदिवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संग्रहालय का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही जनजातीय समाज के विभिन्न लोगों से इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संवाद करते नजर आएंगे।

गौरतलब है कि नवा रायपुर बन रहे संग्रहालय की निर्माण लागत 45 करोड़ है और लगभग 10 एकड़ भूमि पर ये फैला हुआ है। यह संग्रहालय परिसर छत्तीसगढ़ के आदिवासी वीर स्वतंत्रता सेनानियों को समर्पित है। इस दौरान जनजातीय समाज के विभिन्न विभूतियां भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगी।