एक बार फिर बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को मिली जान से मारने की धमकी

मनोरंजन

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को मंगलवार (29 अक्टूबर) को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है. ये धमकी बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी के फोन पर दी गई है. धमकी देने के मामले में एक शख्स को पुलिस ने नोएडा से गिरफ्तार किया है. फिलहाल इस धमकी का तार मुंबई, नोएडा और दिल्ली से जुड़ता दिखाई दे रहा है.

मंगलवार सुबह जीशान सिद्दीकी के बांद्रा ईस्ट स्थित पब्लिक रिलेशन्स ऑफिस के फोन पर सलमान खान को लेकर धमकी दी गई. पुलिस ने इस मामले में गुरफान को गिरफ्तार किया है. वहीं, दूसरे मामले में आरोप है कि मोहम्मद तैयब ने मुंबई कंट्रोल रूम के नंबर पर मैसेज किया था “हम सलमान खान को नही छोड़ेंगे, बहुत बुरा होगा, लास्ट वार्निंग दे रहे है.”