9 जवानों की मौत, 1 घायल, खाई में गिरी भारतीय सेना की गाड़ी

देश-विदेश

लद्दाख में शनिवार शाम भारतीय सेना का वाहन हादसे का शिकार हो गया. राजधानी लेह के पास क्यारी गांव में सेना का वाहन खाई में गिर गया. जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में सेना के नौ जवानों की मौत की सूचना है, जबकि एक जवान घायल बताया जा रहा है. मृतकों में आठ जवान और एक जेसीओ (जूनियर कमीशन अफसर) शामिल हैं.

बताया जा रहा है कि क्यारी गांव से सात किलोमीटर पहले सेना की गाड़ी दुर्घटना का शिकार हो गई और खाई में गिर गई. इस हादसे में आठ जवानों और एक जेसीओ की मौत हुई है. हादसे में एक जवान घायल भी हुआ है, जिसे इलाज के लिए ट्रांसफर कर दिया गया है. सेना का ये गश्ती दल कारू से क्यारी की तरफ जा रहा था, तभी ये हादसा हुआ. फिलहाल घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.