बॉलीवुड फिल्मों के सुपरस्टार अक्षय कुमार मंगलवार 23 मई को उतराखंड में बाबा केदारनाथ के मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे, साथ ही उनकी पूजा-अर्चना भी की। इन दिनों अक्षय अपनी फिल्म की शूटिंग में बिजी है।
Akshay Kumar: अभिनेता अक्षय कुमार हाल ही में केदारनाथ दर्शन करने पहुंचे। बॉलीवुड फिल्मों के सुपरस्टार अक्षय कुमार मंगलवार को उतराखंड में बाबा केदारनाथ के मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बाबा केदारना के सामने अपना मत्था टेककर भगवान शंकर का आशीर्वाद लिया है।
उनकी दर्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। अक्षय ने केदारनाथ बाबा के दर्शन किए। अक्षय को देखकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए और उनसे सेल्फी की मांग करने लगे।
अक्षय कुमार मंदिर से बाहर निकलने के बाद वो अपने फैंस के प्रति अपने दोनों हाथ जोड़कर आभार प्रकट करते हैं। इसके साथ ही अक्षय कुमार हर-हर महादेव का जयकारा भी लगाया।
अक्षय कुमार केदारनाथ के दर्शन के लिए पहुंचे-
इन दिनों अक्षय अपनी फिल्म की शूटिंग में बिजी है। उनकी फिल्म की शूटिंग देहरादून में हो रही है। यहीं से एक्टर बाबा के दर्शन के लिए केदारनाथ पहुंचे थे। दर्शन के बाद एक्टर को देखकर उनके फैंस की काफी लंबी लाइन लग गई जो उनके साथ फोटो क्लिक करवाना चाहते थे। अक्षय ने अपने फैंस की इच्छा पूरी की।