साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के लिए पुष्पा फिल्म किसी वरदान से कम नहीं रही है. पहले तो इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जोरदार सफलता हासिल की. लेकिन इसके बाद इस फिल्म ने जो कमाल कर दिखाया वो फिल्म इंडस्ट्री में पिछले 7 दशकों से कभी भी नहीं हो सका था. कई सारी तेलुगू फिल्मों को नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है. लेकिन अभी तक एक भी तेलुगू एक्टर ये अवॉर्ड हासिल नहीं कर सका था. अब पुष्पा फिल्म के लिए अल्लू अर्जुन को नेशनल अवॉर्ड दिया गया है. इस खबर से एक्टर के घर में जश्न का माहौल है.
सोशल मीडिया पर कई सारे वीडियोज सामने आ रहे हैं जिसमें देखा जा सकता है कि अल्लू अर्जुन को बधाई देने के लिए लोग उनके घर पहुंच रहे हैं. लोग उन्हें गले लगा रहे हैं और इस खास मौके पर कॉन्ग्रेचुलेट कर रहे हैं. अल्लू अर्जुन के घर के बाहर कई सारे फैंस का हुजूम इकट्ठा हो गया है. उनके करीबी उन्हें बधाई देने के लिए उनके घर पर आ रहे हैं.