अंकिता लोखंडे, जानें कितनी है एक्ट्रेस की फीस

मनोरंजन

कुछ दिनों पहले तक खबर आ रही थी कि अंकिता लोखंडे पति विकी जैन के साथ शो में बतौर कंटेस्टेंट जाएंगी और इसके लिए एक्ट्रेस जोर-शोर से तैयारी कर रही हैं। इसी बीच अब अंकिता की फीस को लेकर जानकारी सामने आ रही है और इस खबर को सुनकर फैंस को बड़ा झटका लगेगा। टेलीचक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक अंकिता को एक हफ्ते के लिए 10-15 लाख रुपये दिए जा रहे हैं और वह इस सीजन की सबसे महंगी कंटेस्टेंट में से एक होंगी। हालांकि इस बारे में कोई कन्फर्मेशन नहीं आया है। वैसे आने वाले समय में इस बारे में कन्फर्म पता चल ही जाएगा।

बता दें कि अंकिता को इससे पहले भी कई बार अंकिता को शो के लिए ऑफर दिया है, लेकिन अंकिता हर बार मना कर देती। लेकिन अब फाइनली अंकिता इसके लिए मान गई हैं। हो सकता है कि अंकिता इसलिए तैयार हुई हैं क्योंकि वह अकेले नहीं बल्कि विकी के साथ जाएंगी।

बता दें कि कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि अंकिता शो में अपना स्टाइलिश अवतार दिखाना चाहती हैं और अपने एक भी आउटफिट को रिपीट नहीं करना चाहती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक वह शो में जाने के लिए 200 आउटफिट्स लेकर जाएंगी। वह एक दिन में 3 आउटफिट बदलेंगी। वहीं विकी के लिए प्लान कर रहे हैं कि वह दिन में 2 बार आउटफिट चेंज करेंगे।