नौकरी से निकाले जाने से आहत युवक ने केंद्रीय मंत्री समृति ईरानी के गाड़ी के आगे कूदा

देश-विदेश

अमेठी सांसद व केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर लोकसभा के सलोन विधानसभा क्षेत्र के छतोह ब्लाक के बेढ़ौना गांव पहुंची। जहां लोगो की समस्याओ को एक-एक कर सुना और निस्तारित करने के लिए सम्बंधित अधिकारियो को निर्देशित किया। इसके बाद उनका काफिला कुंवर मऊ के लिए निकला ही था कि वही कार्यक्रम स्थल से पहले ही नौकरी से निष्कासित प्रयागराज निवासी धीरेन्द्र कुमार केन्द्रीय मंत्री के गाड़ी के सामने कूद कर आत्महत्या का प्रयास किया।

केन्द्रीय मंत्री गाड़ी से उतर कर पीड़ित की समस्या को सुनकर कोई अनहोनी न हो इसके लिए पुलिस से युवक का मेडिकल कराने का निर्देश दिया। पीड़ित युवक ने स्मृति ईरानी को बताया कि वह नगर पंचायत परशदेपुर कार्यालय में लगभग छह वर्षो से चौकीदार के पद पर कार्यरत है। नगर पंचायत अध्यक्ष विनोद कुमार कौशल ने बिना किसी कारण के पांच जून को हमें नौकरी से निकाल दिया। अब हम कहां जाये। केन्द्रीय मंत्री ने पहले युवक की बात गौर से सुनीं फिर पुलिस को युवक का मेडिकल कराने का निर्देश दिया ।