जयपुर, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रोशनी के पर्व दीपावली के मौके पर बुधवार रात राजधानी जयपुर के सांगानेर में आमजन से मुलाकात की और दिवाली की शुभकामनाएं दी।
श्री शर्मा दीपावली के उपलक्ष्य में
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात के बाद नई दिल्ली से जयपुर पहुंचने के बाद अपने विधानसभा क्षेत्र सांगानेर पहुंचे और लोगों से मिले।
मुख्यमंत्री को अपने बीच देख बच्चे, महिलाएं एवं बुजुर्ग सहित सभी लोग प्रसन्न एवं उत्साहित हो गए। रास्ते में जगह-जगह पर आमजन ने माला पहनाकर श्री शर्मा का भव्य स्वागत एवं अभिनन्दन किया। मुख्यमंत्री ने आत्मीयता के साथ बच्चों को दुलार किया, बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया तथा सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी।
श्री शर्मा ने लगभग डेढ़ घण्टे से अधिक समय आमजन के साथ बिताया। इस दौरान गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म भी मौजूद थे।