छत्तीसगढ़ में 27 सितंबर से प्रदेश कांग्रेस की न्याय यात्रा शुरू हो रही है, लेकिन उससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दिल्ली जा रहे है, भूपेश बघेल आज शाम 7 बजे नियमित विमान से दिल्ली जाएंगे, और रात करीब पौने 9 बजे वे दिल्ली पहुंचेंगे, जहां वे आज रात और कल दिन में पार्टी के आला नेताओं से मुलाकात करेंगे, इसके बाद वे रायपुर लौट आएंगे, वही भूपेश बघेल के करीबी नेताओं के अनुसार 27 सितंबर को पदयात्रा से पहले भूपेश बघेल रायपुर पहुंच जाएंगे,
वही बघेल की इस यात्रा को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। यह माना जा रहा है कि यह यात्रा उनके द्वारा सीजेआई को लिखे गए पत्र से जुड़ी हो सकती है, जिसमें उन्होंने अपने खिलाफ राजनीतिक षड्यंत्र की आशंका व्यक्त की है।