BIG BREAKING- करोडो रूपये के इनामी नक्सली गिरफ्तार, इलाज करवाने के लिए आया था अस्पताल

देश-विदेश

करोडो रूपये के इनामी नक्सली को  छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य तेलंगाना में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी संजय दीपक राव उर्फ विजय नक्सलियों के केंद्रीय कमेटी का सदस्य है। जानकारी के मुताबिक हैदराबाद के एक अस्पताल में इलाज करवाने के लिए आया था। इसकी भनक पुलिस की मिली। जहां दबिश देकर नक्सली को गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जा रहा है कि यह नक्सली आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल समेत साउथ के इलाकों में सक्रिय था। छत्तीसगढ़ के बस्तर में हुई नक्सली घटनाओं का भी मास्टर माइंड रहा है। पूछताछ में इससे कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।