भारत और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज सीरीज आज से शुरू

खेल

भारत और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज सीरीज 18 अगस्त से शुरू होगी। भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की इंटरनेशनल सीरीज में भारतीय टीम की कमान संभालेंगे। भारत और आयरलैंड के बीच पहला टी20 मैच 18 अगस्त को और दूसरा टी20 मैच 20 अगस्त को खेला जाएगा। 23 अगस्त को तीसरा और आखिरी टी20 मैच होगा। एशिया कप और वनडे विश्व कप की तैयारी के लिए बुमराह इस सीरीज के दौरान अपनी फॉर्म दोबारा हासिल करने की कोशिश करेंगे।

भारतीय समयनुसार, IRE बनाम IND मैच IST शाम 7:30 बजे शुरू होंगे।