CG ब्रेकिंग-भीषण सड़क हादसा, 7 स्कूली बच्चों की मौत

छत्तीसगढ़ राज्य

रायपुर- कांकेर के भानूप्रताप में भीषण सड़क हादसे में 7 स्कूली बच्चों की मौत हो गई है। 5 बच्चें गंभीर रूप से घायल है, जिनका उपचार अस्पताल में जारी है। कांकेर के कोरर के पास की घटना है। इस घटना पर मुख्यमंत्री ने भी दुःख जताया है।

जानकारी के मुताबिक आज गुरुवार दोपहर स्कूल की छुट्टी होने के बाद 12 बच्चे एक ऑटो में सवार होकर अपने घर जा रहे थे। इस दौरान कोरर के पास तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटों को जोरदार टक्कर मार दी। घटना इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। घटना स्थल पर ही पांच बच्चों की मौके पर मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल 7 बच्चे को कांकेर के अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां पर उपचार के दौरान दो छात्रों की मौत हो गई।