CG News: ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित “सीरत ए हसन” इस्लामिक क्विज़ कंपटीशन कार्यक्रम में शामिल हुए रायपुर के 250 बच्चे…

छत्तीसगढ़ राज्य

24 सितंबर को होंगे नतीजे घोषित बाटेंगे इनाम…

CG News: ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के रायपुर संभाग द्वारा सीरत ए हसन मौला हसन की याद में इस्लामिक क्विज़ कंपटीशन का आयोजन 15 सितंबर को नुरुस्सुभा हॉल अंजुमन उर्दू गर्ल्स स्कूल शास्त्री बाज़ार में किया गया। यह कार्यक्रम इस्लामिक कैलेंडर के हिसाब से 28 सफर के माह मौला हसन की शहादत के दिन के तौर पर मनाया जाता है।

इस दिन को मौला हसन की याद में इस्लाम और दिन से संबंधित सवाल जवाब प्रतियोगिता बच्चों के बीच आयोजित की गई जहां बच्चों से इस्लाम से जुड़े सवाल मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन के रूप में पूछे गए। रायपुर संभाग प्रभारी जनाब गाज़ी अहमद रज़ा ने बताया की बच्चों में तालीम को बढ़ावा देने की नियत से और मौला हसन को याद करने इस कार्यक्रम को आज आयोजित किया गया है, वहीं रायपुर संभाग अध्यक्ष जनाब शाज़ीउर राशिद ने बताया की बड़े बड़े उलेमाओं और मस्जिदों के इमामों से राबता कायम कर प्रतियोगिता के सवाल जवाब तैयार किए गए थे ताकि किसी प्रकार की कोई चूक न रह जाए।

आज क्विज़ कंपटीशन संपन्न हुआ है इंशा अल्लाह प्रतियोगिता के नतीजे 24 सितंबर को घोषित किए जायेंगे और बच्चों को इनामत उसी दिन दिए जायेंगे, हमने कंपटीशन में पहला दूसरा और तीसरा स्थान हासिल करने वाले बच्चों के लिए नगद पुरस्कार रखे हैं वहीं कंपटीशन में शामिल हुए सभी बच्चों की हौसला अफजाई के लिए उन्हें भी सर्टिफिकेट और दीगर इनामात दिए जायेंगे।

इस प्रतियोगिता की सदारत ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाऊंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष जनाब मोहम्मद सिराज साहब ने की, वहीं बच्चों के हौसला अफजाई के लिए फाउंडेशन के बिलासपुर संभाग प्रभारी जब जुबेर खान साहब मजलिस ए शूरा से जनाब गौरी साहब, जनाब नज़र हुसैनी साहब, जनाब शरीफ साहब, गौसुल आजम कमेटी के सदर जनाब फुरकान खान साहब, शकील चौहान साहब, अंजुमन स्कूल की प्रिंसिपल शहजादी बाजी  के साथ हमशीरा ग्रुप की अध्यक्ष मोहतरमा शहनाज बाजी, नजमा बाजी और उनकी टीम मौजूद रही।

कार्यक्रम को सफल बनाने ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के संभाग उपाध्यक्ष जनाब शबान खान, रायपुर जिला अध्यक्ष शाहबाज खान,जनाब तौसीफ गुरसेना, जनाब नावेद रज़ा, जनाब यासिर भाटी, जनाब सैयद  ओवेस अली अब्दुल्ला खान और पूरी टीम ने मेहनत की।