रायपुर: इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड के ग्राम जैतपुर तहसील बिलाईगढ़ की परिधि के 1500 मीटर क्षेत्र के भीतर निषिद्ध क्षेत्र घोषित किया गया है।
उप सचिव छत्तीसगढ़ गृह विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत सरकार गृह विभाग तथा मध्यप्रदेश राज्य पुनर्गठन अधिनियम 2000 के द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग में लाते हुए राज्य सरकार इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड के ग्राम जैतपुर के पटवारी हल्का नंबर 32 खसरा नंबर 428/7 तहसील बिलाईगढ़ की परिधि के 1500 मीटर क्षेत्र पर निर्मित आरसीपी स्टेशन को अधिनियम के प्रावधानों के लिए प्रतिषिद्ध क्षेत्र घोषित किया गया है।