CG News: Raipur Smart City: रायपुर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स को एक दिन में मिले पाँच अवार्ड्स…

छत्तीसगढ़ राज्य

मोर रायपुर एप्प, नालंदा परिसर, बी.पी. पुजारी स्कूल, डिजिटल डोर नंबर प्लेट को देश भर में मिली सराहना…

रायपुर। लखनऊ में आयोजित “यू.पी. प्लानिंग एंड इन्वेस्टमेंट कॉनक्लेव” में रायपुर स्मार्ट सिटी लि. के दो प्रमुख प्रोजेक्ट डिजिटल डोर नंबर प्लेट और ऑक्सीजोन लाईब्रेरी “नालंदा परिसर” को अवार्ड मिला है।

केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह के हाथों रायपुर स्मार्ट सिटी लि. के ‘मोर रायपुर एप्प’ को आज ही नेशनल ई-गवर्नेंस अवार्ड मिला।

रायपुर स्मार्ट सिटी लि. के प्रबंध संचालक मयंक चतुर्वेदी ने यह अवार्ड प्राप्त किया। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी उज्जवल पोरवाल एवं नगर निगम के प्रोग्रामर आर.एस. एक्का भी साथ थें।

इसी तरह आज ही आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा आयोजित इंडिया स्मार्ट सिटी अवार्ड के अंतर्गत नालंदा परिसर व बी.पी. पुजारी स्कूल को बेस्ट इनोवेटिव आइडिया अवार्ड व सामाजिक दृष्टिकोण से उत्कृष्ट श्रेणी पर देश के शीर्ष तीन शहरों में स्थान प्राप्त हुआ है। ई-गवर्नेंस अवार्ड में 425 ई-गवर्नेंस प्रोजेक्ट्स सम्मिलित थे।