CG News: Rozgar Mela: Placement Camp: विकासखण्डों में रोजगार मेला का आयोजन 19 से 27 जून तक…

छत्तीसगढ़ राज्य शिक्षा-नौकरी

CG News: Rozgar Mela: Placement Camp: जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओं एवं बेरोजगारी भत्ता प्राप्त पात्र आवेदकों को रोजगार से जोड़ने हेतु जिला रोजगार कार्यालय एवं जिला प्रषासन के तत्वाधान में रोजगार मेला का आयोजन जिले के सभी  विकासखण्डों के जनपद पंचायत भवन में 19 से 27 जून को 11 से 04 बजे तक किया जावेगा।

जिला रोजगार अधिकारी बीआर ठाकुर ने जानकारी दी है कि निजी क्षेत्र के नियोजकों द्वारा 2101 रिक्तियां के आधार पर भर्ती किया जावेगा। इच्छुक आवेदक उक्त प्लेसमेंट कैम्प में उपस्थित होकर अपना सम्पूर्ण बायोडाटा के साथ आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।

प्राप्त आवेदनों के आधार पर नियोक्ता द्वारा प्राथमिक चयन कर साक्षात्कार लिया जाएगा, जिसकी सूचना फोन के माध्यम से आवेदक को दिया जायेगा ।

जनपद पंचायत नरहरपुर में 19 जून को रोजगार मेला का आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार जनपद पंचायत भानुप्रतापपुर में 20 जून, दुर्गूकोंदल में 21 जून, पखांजूर में 22 जून, अंतागढ़ में 23 जून, चारामा में 26 जून और जनपद पंचायत भवन कांकेर में 27 जून को रोजगार मेला आयोजित की जायेगी।