CG News: T.S. Singhdev Deputy CM: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने सौजन्य मुलाकात की…

छत्तीसगढ़ राज्य राजनीति

CG News: T.S. Singhdev Deputy CM: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव को उप मुख्यमंत्री बनाये जाने पर मिठाई खिलाकर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

इस दौरान टीएस सिंह देव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा की हमारी कई सारे मुद्दों को लेकर बाते हुई उन्होंने यह भी बताया जिस तरीके से विपक्ष उनपर तंज कसा है उसपर भी उन्होंने बातचीत की। उन्होंने कहा कि जो भी हाई कमान जिम्मेदारी दी है और मैं उन्हें निराश न करूं। ये मेरा पहला कर्तव्य होगा।

चुनाव को लेकर उनकी प्रतिक्रिया क्या रही-

मीडिया से बातचीत करते हुए कहा की अमूमन पिछले बार भी हमने यही किया था कि मिलकर चुनाव लड़े थे, इस बार भी लड़ेंगे। कोई एक आदमी चुनाव नहीं लड़ा सकता, और न हि कोई एक आदमी चुनाव जीता सकता।