जगदलपुर, मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम राज्य शासन के वरिष्ठ उच्च अधिकारियों सहित बस्तर संभाग के कमिश्नर, पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और सम्बन्धित अधिकारियों की बैठक में बस्तर ओलंपिक 2024 के सफल आयोजन सुनिश्चित करने निर्देश दिए। उन्होंने बस्तर ओलम्पिक के लिए पंजीयन सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को समयपूर्व सुनिश्चित किए जाने कहा। शासन द्वारा बस्तर की युवाओं और खेल प्रतिभाओं को मंच देने के लिए पहली बार बस्तर ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है। बस्तर ओलंपिक में अंदरूनी ईलाके के अधिक से अधिक युवाओं की सहभागिता जरुरी है इसलिए पंजीयन में वृद्धि किया जाए। पंजीयन को बढ़ाने के लिए सभी विभागों के मैदानी अमलों के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। स्थानीय बोली में वीडियो तैयार कर सोशल मीडिया में प्रसारित करवाने सहित उचित मूल्य दुकानों, ग्राम पंचायतों तथा हाट-बाजारों में बैनर-पोस्टर तथा मुनादी के जरिए प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए। मुख्य सचिव श्री जैन ने बस्तर ओलम्पिक 2024 के तहत ब्लॉक, जिला और संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के लिए सभी आवश्यक तैयारी और व्यवस्थाएं समयपूर्व सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। साथ ही उक्त आयोजन में खेल संगठनों की व्यापक सहभागिता सुनिश्चित किए जाने कहा।
ज्ञातव्य है कि बस्तर ओलंपिक 2024 के अंतर्गत एथलेटिक्स, व्हालीबाल, फुटबॉल, कबड्डी, खो-खो, हॉकी, तीरंदाजी, कराते, बैडमिंटन, वेटलिफ्टिंग एवं रस्साकशी विधा सम्मिलित हैं। जिसमें हॉकी और वेटलिफ्टिंग सीधे जिला स्तर पर होंगे। बस्तर ओलंपिक के अंतर्गत दो आयु वर्ग में प्रतियोगिता होगी, जिसके तहत 14 से 17 वर्ष जूनियर वर्ग एवं 17 वर्ष से अधिक कोई आयु सीमा नहीं सीनियर वर्ग में खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। विकासखंड स्तर से विजेता खिलाड़ी जिला स्तर पर और जिला स्तर के विजेता खिलाड़ी संभाग स्तर पर भाग ले सकेंगे। बस्तर ओलंपिक में नक्सल अभियान के अंतर्गत दिव्यांग हुए एवं आत्मसमर्पित नक्सली जो मुख्य धारा में जुड़ चुके हैं वे सीधे संभाग स्तर पर शामिल हो सकेंगे। वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह एवं जेल श्री मनोज पिंगुवा, प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास निहारिका बारिक, प्रमुख सचिव आदिम जाति कल्याण विभाग श्री सोनमणि बोरा सहित विभिन्न विभागों के सचिव तथा वरिष्ठ उच्च अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान कलेक्टोरेट के एनआईसी कक्ष में कमिश्नर बस्तर श्री डोमन सिंह, आईजी बस्तर श्री सुंदरराज पी. और कलेक्टर श्री हरिस एस द्वारा बस्तर ओलम्पिक 2024 के आयोजन सम्बन्धी तैयारियों तथा व्यवस्था के सम्बंध में अवगत कराया गया।