तो क्या रक्षाबंधन के दिन बैंक बंद रहेंगे, आपके मन में भी उठ रहे ऐसे सवाल

प्रौद्योगिकी-कारोबारी

तो क्या रक्षाबंधन के दिन यानी 30 अगस्त को क्या बैंकों में भी छुट्टिया रहेंगी? अगर हां, तो क्या सभी जगहों पर बैंक बंद रहेंगे या कुछ खास राज्यों में ? अगर आपके मन में ऐसे सवाल उठ रहे हैं तो अरबीआई की बैंक हॉलीडे लिस्ट आपको जवाब दे रही है।

30 अगस्त को कहां-कहां बंद रहेंगे बैंक

आरबीआई की बैंक हॉलीडे के मुतबिक Holiday under Negotiable Instruments Act के तहत राजस्थान के जयपुर और हिमाचल प्रदेश के शिमला में रक्षाबंधन के दिन यानी 30 अगस्त को बैंक बंद रहेंगे, लेकिन बाकी राज्यों में खुलेंगे और सामान्य दिनों की तरह ही काम-काज होगा।

31 अगस्त को लखनऊ-कानपुर समेत इन शहरों में बैंक अवकाश

31 अगस्त को भी रक्षा बंधन/श्री नारायण गुरु जयंती/पंग-लहबसोल जैसे त्योहारों के उपलक्ष्य में गुरुवार को कुछ स्थानों पर बैंक बंद रहेंगे। तिरुवनंतपुरम, लखनऊ, कोच्चि, कानपुर, गंगटोक और देहरादून में 31 अगस्त को बैंक बंद रहेंगे।