महासमुंद। महासमुंद थाना क्षेत्र के घोड़ारी में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया है. मिली जानकारी के अनुसार 29 सितम्बर 2024 को पुलिस को सूचना मिली की ग्राम घोड़ारी में सुबह 10.00 बजे पुराना पुल के नीचे डबरी में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है. जिसपर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो पुराना पुल के निचे डबरी के पानी के झाड़ी में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पडा हुआ था, जो कत्था रंग का बनियान और काला रंग का हाफ पेंट पहना था।
जिसपर पुलिस ने मर्ग सदर कायम कर शव पंचनामा कराया। पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि अज्ञात पुरूष मृतक के सिर में चोटों के निशान, किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या करने की नीयत से किसी ठोस वस्तु से सिर में मारकर गंभीर चोंट पहूंचाकर हत्या किया है तथा मृतक के शव के दोनों हाथ को पीछे से लाल रंग के गमछा में बांधकर ग्राम घोड़ारी पुराना पुल के नीचे डबरी में फेंक दिया था. मर्ग जांच पर प्रथम दृष्टया हत्या का मामला परिलक्षित होने से अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 103(1) BNS का होने से अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है।