क्या आपको मालूम है, कुलर और सीलिंग फैन एक साथ चलाने से गर्मी से मिलेगी राहत या फिर हो जाएंगे परेशान

अन्य

अगर आपका कमरे का साइज़ बड़ा है तो आप कूलर और सीलिंग फैन एक साथ चलाकर देख सकते हैं. हालांकि इससे आपकी बॉडी पर ठंडक तो लगेगी, क्योंकि आपके स्किन पर डायरेक्ट हवा लग रही होती है, लेकिन ये आपके कमरे को अच्छे से ठंडा नहीं कर पाता है. इसलिए कोशिश करें कि पंखे को हमेशा कम नंबर पर ही सेट रखें ताकि धीरे-धीरे कूलर की हवा सर्कुलेट हो सके.

यदि आपकी छत पर डायरेक्ट धूप पड़ती है तो फिर पंखा चलाने से आपको राहत नहीं मिलेगी, उल्टा परेशानी होगी. छत पर पड़ने वाली धूप से छत गर्म हो जाती है और सीलिंग फैन हवा बनाने के दौरान छत से गर्मी को नीचे खींचता है और हवा गर्म लगती है. यदि आप एसी चलाते समय ऐसा करेंगे, तब भी आपको पंखा नहीं चलाना चाहिए. हालांकि टेबल फैन का इस्तेमाल किया जा सकता है.