फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ फिल्म की पांच दिन की कमाई

मनोरंजन

कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छी-खासी कमाई कर रही है। ट्रेड एनालिस्ट यह उम्मीद कर रहे थे कि फिल्म ओपनिंग डे पर 3 करोड़ रुपये तक की कमाई करेगी। लेकिन, विकी कौशल और सारा अली खान की फिल्म ने पहले ही दिन बाजी मारते हुए 5.49 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया। वहीं वीकेंड पर 22.59 करोड़ रुपये का कारोबार कर ‘जरा हटके जरा बचके’ ने सबको चौंका दिया। लेकिन, अब सवाल यह उठता है कि आश्चर्यजनक कमाई करने के बाद भी क्या फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फेल हो गई है? आइए जानते हैं।

वीकेंड पर 22 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने के बाद फिल्म ने सोमवार के दिन 4.14 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। वहीं शुरुआती आंकड़ों की मानें तो मंगलवार के दिन फिल्म ने 4 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। यानी पांच दिन में फिल्म ने कुल 30.73 करोड़ रुपये की कमाई की है। यूं तो पांच दिन में फिल्म को हिट या फ्लॉप बताना जल्दबाजी होगी लेकिन, ट्रेड एनालिस्ट द्वारा लगाए जा रहे अनुमान की मानें तो विकी कौशल और सारा अली खान की फिल्म हिट साबित हो सकती है।