चुनाव आयोग का नोटिस- बीजेपी प्रत्याशी और चरोदा मेयर को नोटिस जारी

छत्तीसगढ़ राज्य

दुर्ग जिले के अहिवारा विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी डोमन लाल कोर्सेवाड़ा और भिलाई तीन चरोदा के महापौर निर्मल कोसरे पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगा है। जिला निर्वाचन आयोग ने दोनों नेताओं को नोटिस जारी किया है। दरअसल विधानसभा चुनाव के चलते छत्तीसगढ़ में आचार संहिता लागू है। निर्वाचन आयोग आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले सभी लोगों को नोटिस जारी कर कार्रवाई की जा रही है। आचार संहिता का उल्लंघन और शिकायत के बाद आयोग ने दोनों को नोटिस देकर 19 अक्टूबर को शाम 5 बजे तक उपस्थित होकर जवाब देने के निर्देश दिए गए हैं। जवाब न देने पर उनके खिलाफ एकपक्षीय कार्रवाई की जाएगी।