हैंडबैग लेकर महाकाल मंदिर के गर्भगृह पहुंचीं गोविंदा की पत्नी, हुआ विवाद

मनोरंजन

दरअसल 15 मई को गोविंदा का पत्नी सुनीत, महाकाल मंदिर पहुंची थीं और उनके सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज सामने आए हैं। इन तस्वीरों में सुनीता, महाकाल मंदिर के गर्भगृह में हैंडबैग के साथ नजर आ रही हैं। बता दें कि मंदिर के अंदर पर्स, बैग आदि ले जाना सख्त मना है। ऐसे में सुनीता के बैग के साथ अंदर जाने पर विवाद हो रहा है। तस्वीरो में सुनीता गुलाबी साड़ी पहने हुए हैं और उन्होंने माथे पर तिलक भी लगाया हुआ है।

गौरतलब है कि इस वजह से मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाया जा रहा है और पूछा जा रहा है कि आखिर ऐसे कैसे सुनीता, हैंडबैग लेकर अंदर जा सकती हैं। क्या सेलेब्स के लिए नियम अलग हैं या फिर सिक्योरिटी ने इस बड़ी बात पर ध्यान ही नहीं दिया। ईटाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक मंदिर के व्यवस्थापक संदीप सोनी ने कहा कि सिक्योरिटी टीम गेट पर व्यस्थ थी, जब सुनीता बैग के साथ अंदर गईं।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस घटना के लिए जिम्मेदार शख्स के खिलाफ एक्शन लिया गया है, वहीं अन्य लोगों के खिलाफ भी एक्शन सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद लिया जाएगा। उन्होंने ये भी कहा कि, गलती करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सुनीता की वायरल तस्वीरों में वो पंडित के साथ फोटोज क्लिक कराती भी दिख रही हैं।