India vs Australia WTC 2023- जानिए मैच के बारे में

खेल

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम बुधवार से द ओवल मैदान पर उतरेगी और ऑस्ट्रेलिया को मात दे आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम करना चाहेगी. ऑस्ट्रेलिया भी इस ट्रॉफी को जीतने में किसी तरह की कमी नहीं छोड़ेगा.

भारत के पास आईसीसी ट्रॉफी जीतने के सूखे को खत्म करने का मौका 2021 में भी आया था. तब विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में कदम रखा था लेकिन न्यूजीलैंड से मात खा गई थी. अब रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत दूसरी बार टेस्ट के विश्व कप के फाइनल में पहुंचा है और इस बार टीम इंडिया हर हाल में ये ट्रॉफी जीतना चाहेगी.