ITI Job Fair: Placement Camp: आई टी आई पास बेरोजगारों के लिए विशेष प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन कल, जाने कौन-कौन सी कंपनी लेगी भाग…

छत्तीसगढ़ राज्य शिक्षा-नौकरी

लगभग 280 पदो पर होगी भर्ती, 14 नियोजक करेंगे चयन…

ITI Job Fair: Placement Camp: छत्तीसगढ़ के आईटीआई पास बेरोजगार युवाओं के लिए विशेष प्लेसमेंट कैम्प कल बुधवार 28 जून को उरला इंडस्ट्रीयल कॉम्प्लेक्स में आयोजित होगा। बीरगांव मेन रोड पर स्थित इस कॉम्प्लेक्स में प्लेसमेंट कैम्प सुबह 11 बजे से शुरू होगा।

इस कैम्प में उरला क्षेत्र के 14 औद्योगिक संस्थाओं द्वारा 280 विभिन्न पदो पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। छत्तीसगढ़ सरकार से बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने वाले हितग्राहियों को भर्ती में विशेष प्राथमिकता दी जाएगी।

यह विशेष प्लेसमेंट कैम्प में वेल्डर, फील्ड सुपरवाइजर, नाइट गार्ड, सिविल इंजीनियर, टेपर, पैनल ऑपरेटर, हाइड्रा ड्राइवर, कम्प्यूटर ऑपरेटर, फीटर, इलेक्ट्रीशियन, एकांउटेंट, क्रेन ऑपरेटर, मैनेजर, हेल्पर, मिक मशीन वेल्डर, कलर्क, प्रेस ऑपरेटर, गार्डनर और हाउस कीपर, सिक्यूरिटी गार्ड, रोलिंग मील फिटर, मोटर मैकेनिक, डीजल मैकेनिक, स्टोर और सेल्स एक्जीक्यूटिव जैसे विभिन्न पदो पर भर्ती की जाएगी।

इस कैम्प में आशीर्वाद इस्पात उद्योग, राधे हुरकत इस्पात, अर्थेन सेरेमिक्स, भिलाई इंजीनियरिंग कार्पोरेशन लिमिटेड, रोगर टेक्नोलॉजी लिमिटेड, हरिओम मेटेलिक्स, मधुर इंजीनियरिंग वर्कस, नारायणी रेल प्रोड्क्स प्राइवेट लिमिटेड, श्री सत्या फास्टेनर्स प्राइवेट लिमिटेड, सुनील स्टील्स, महामाया स्टील इंडस्ट्रीज, आरआर इस्पात, हीरा पावर एण्ड स्टील लिमिटेड और रजत इक्यूपमेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनिया खाली पदो के लिए भर्ती करेंगी।