नई दिल्ली. बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले में बांग्लादेश के परखच्चे मेहमान टीम साउथ अफ्रीका के पेसर कगिसो रबाडा ने उड़ा दिए। कगिसो रबाडा ने दूसरी पारी में 6 विकेट निकाले और बांग्लादेश की कमर तोड़ने का काम किया। इस मैच को जीतने का सुनहरा मौका साउथ अफ्रीका के पास है। साउथ अफ्रीका की टीम को इस मैच में जीत दर्ज करने के लिए सिर्फ 106 रन ही बनाने हैं। दूसरी पारी में बांग्लादेश की टीम 307 रनों पर ढेर हो गई। रबाडा ने दोनों पारियों में कुल 9 विकेट निकाले।
बांग्लादेश की टीम के कप्तान नजमुल शंटो ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी। हालांकि, पहली पारी बांग्लादेश की 106 रनों पर सिमट गई। साउथ अफ्रीका के लिए कगिसो रबाडा, वियान मुल्डर और केशव महाराज ने 3-3 विकेट निकाले थे। वहीं, बांग्लादेश के लिए टॉप स्कोरर पहली पारी में महमुदुल हसन जॉय रहे थे। उन्होंने 30 रन बनाए थे। इसके बाद साउथ अफ्रीका की टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी। उनके भी 6 विकेट 108 रन पर गिर गए थे, लेकिन काइल वेरेनी ने 114 रनों की पारी खेली और टीम को मजबूती दी। 54 रन वियान मुल्डर ने बनाए।
इस तरह टीम ने पहली पारी में 308 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए तैजुल इस्लाम ने 5 विकेट निकाले थे, जबकि तीन विकेट हसन महमूद ने लिए और दो विकेट मेहदी हसन मिराज ने चटकाए। बांग्लादेश की टीम 202 रनों से पिछड़ गई थी। ऐसे में अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 308 रन बनाए। इस तरह सिर्फ 105 रनों की बढ़त ही बांग्लादेश को मिली। बांग्लादेश के लिए कोई भी बल्लेबाज शतक नहीं जड़ सका। मेहदी हसन मिराज 3 रनों से शतक से चूक गए। 58 रन जैकर अली ने बनाए। वहीं, रबाडा ने 6 विकेट निकाले। साउथ अफ्रीका को 106 रन जीत के लिए बनाने हैं।