केआरएन हीट एक्सचेंजर आईपीओ को निवेशकों की तरफ से शानदार रिस्पॉन्स मिला है। ग्रे मार्केट में गदर मचा रहे इस आईपीओ को सब्सक्रिप्शन ओपनिंग के आखिरी दिन यानी आज 200 गुना से अधिक का सब्सक्रिप्शन मिला है। बता दें, जीएमपी आईपीओ के प्राइस से अधिक पर ट्रेड कर रहा है।
मेन बोर्ड के इस आईपीओ का साइज 341.95 करोड़ रुपये का है। कंपनी आईपीओ के जरिए 1.55 करोड़ फ्रेश शेयर जारी करेगी।
chittorgarh की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार शाम 6 बजे तक शुक्रवार को 213 गुना सब्सक्रिप्शन मिल चुका था। रिटेल कैटगरी में आखिरी दिन 96.37 गुना, क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स कैटगरी में 253.04 गुना और नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स कैटगरी में 430.31 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।
यह आईपीओ रिटेल निवेशकों के लिए 25 सितंबर को खुला था। पहले दिन आईपीओ को 26.11 गुना और दूसरे दिन 58.55 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। यानी तीनों दिन मिलाकर इस आईपीओ को करीब 300 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ है।
केआरएन हीट एक्सचेंजर आईपीओ का प्राइस बैंड 209 रुपये से 220 रुपये तय किया गया था। कंपनी ने 65 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिस वजह से निवेशकों को कम से कम 14,300 रुपये का दांव लगाना पड़ा है। इनवेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार ग्रे मार्केट में आज आईपीओ 270 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। अगर यही हाल रहा तो कंपनी पहले दिन ही निवेशकों को 122 प्रतिशत का रिटर्न दे सकती है। बता दें, केआरएन हीट एक्सचेंजर आईपीओ के जीएमपी में गिरावट देखने को मिली है। 26 सितंबर को यह आईपीओ 274 रुपये के प्रीमियम पर था।
कंपनी की तरफ से शेयरों का अलॉटमेंट 30 सितंबर दिन सोमवार को किया जा सकता है। वहीं, बीएसई और एनएसई में लिस्टिंग 3 अक्टूबर को हो सकती है। केआरएन हीट एक्सचेंजर आईपीओ ने एंकर निवेशकों के जरिए 100.10 करोड़ रुपये जुटाए थे। बता दें, एंकर निवेशकों को जारी किए गए शेयरों में 50 प्रतिशत हिस्से का लॉक इन पीरियड महज 30 दिन का है।