तैराकी प्रतियोगिता में मनोज, हेमकुमार, नेहा, स्वप्निल व रितु रहे प्रथम

छत्तीसगढ़ राज्य खेल

रायपुर। गुरुकुल महिला महाविद्यालय द्वारा पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय के तत्वावधान में अंतर महाविद्यालय तैराकी महिला /पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन यूनियन क्लब रायपुर में आयोजित किया गया जिसमें मनोज साहू, हेमकुमार निषाद, नेहा धावी, स्वप्निल व रितु सार्वा प्रथम रही। मुख्य अतिथि के रुप में शासि निकाय के अध्यक्ष अजय तिवारी, सचिव डॉक्टर शोभा खंडेलवाल, महंत कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर देवाशीष मुखर्जी, छत्तीसगढ़ कॉलेज के रूपेंद्र सिंह चौहान उपस्थित थे।

इस अवसर पर अजय तिवारी ने सभी महाविद्यालय से आए प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जब आप अपना एक लक्ष्य रखते हैं तो नि: संदेश आपको सफलता जरूर मिलती है। विभिन्न महाविद्यालय से लगभग 30 पुरुष व 20 महिला प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। डिग्री गर्ल्स कॉलेज के कोच कनिष्क, कॉलेज से अनुपम कुमार सिंह महंत, विवेकानंद कॉलेज से विजय शर्मा, प्यारेलाल साहू, शासकीय महाविद्यालय से तोरण लाल साहू, धरसीवा महाविद्यालय से राकेश कुमार, शासकीय पीजी महाविद्यालय भाटापारा से शुभम यादव एवं वरुण पांडे उपस्थित रहे। कार्यक्रम डॉ रिंकू पांडे के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

ये रहे विजेता

100 मीटर पुरुष में मनोज साहू, यू.टी.डी. प्रथम व नवदीप, यू.टी.डी. द्वितीय, मंज 2 में हेमकुमार निषाद, श्यामाचरण शुक्ला महाविद्यालय धरसींवा प्रथम व धरेष गुप्ता, नेताजी सुभाष महाविद्यालय, अभनपुर द्वितीय। 100 मीटर महिला में नेहा धावी यू.टी.डी. प्रथम व मेघा बंजारे राधाबाई महाविद्यालय रायपुर द्वितीय, 100 ब्लैक स्टोक पुरुष में स्वप्निल, हरिशंकर महाविद्यालय प्रथम व राहुल सिन्हा श्यामाचरण शुक्ला महाविद्यालय धरसींवा द्वितीय, 100 ब्लैक स्टोक महिला में रितु सार्वा प्रथम व त्रिवेणी सोनकर डिग्री गर्ल्स कालेज द्वितीय रही।