सतना: जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास ने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत युवतियो/बालिकाओं के लिए पुलिस भर्ती एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निःशुल्क कोचिंग देने हेतु 30-40 युवतियों/बालिकाओं का नवीन बैच का संचालन किया जा रहा है।
जिसमें 18 से 28 वर्ष, (आरक्षित वर्ग 18 से 33 वर्ष), न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता हायर सेकेण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण बालिकायें शामिल हो सकती है।
प्रशिक्षण तीन माह दिया जायेगा। प्रशिक्षण हेतु इच्छुक युवतियों/बालिकायें 30 जून तक जिला बाल संरक्षण ईकाई कन्या धवारी स्कूल के पास प्रातः 10.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक पंजीयन करा सकती हैं।
इस संबंध की विस्तृत जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।