मुरुगन तमिल संस्कृति उत्सव में हुए शामिल

देश-विदेश

भोपाल, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा संसदीय कार्य राज्य मंत्री डॉ एल मुरुगन भोपाल में तमिल संस्कृति उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
कल देर शाम आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने मध्यप्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले तमिल हस्तियों को सम्मानित भी किया।
इस अवसर पर डॉ मुरुगन ने कहा कि चंद्रयान से लेकर सांस्कृतिक क्षेत्र और व्यवसाय से लेकर रोजगार तक तमिल हस्तियां अपने समर्पण से देश को सशक्त बना रही हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ पहल की सराहना की।
डॉ मुरुगन ने कहा कि तमिल संस्कृति को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा देने में प्रधानमंत्री श्री मोदी का बड़ा योगदान है। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का आयोजन तमिल संगम भोपाल द्वारा किया गया था। कार्यक्रम में लोकसभा सांसद विष्णुदत्त शर्मा और विधायक भगवान दास सबनानी भी शामिल हुए।