सुकमा, 2 सितंबर 2025। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहां नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के शक में दो ग्रामीणों की बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात केरलापाल थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। मृतकों की पहचान पदाम पोज्जा और पदाम देवेंद्र के रूप में हुई है, जो सिरसट्टी पंचायत के नंदा पारा गांव के निवासी थे।

जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने दोनों ग्रामीणों को पहले अगवा किया और फिर धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद उनकी लाश गांव के पास फेंक दी गई, जिससे ग्रामीणों के बीच दहशत का माहौल फैल गया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शवों को बरामद कर आगे की कार्रवाई शुरू की। सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि नक्सली एन्टी नक्सल ऑपरेशन से बौखलाए हुए हैं और ग्रामीणों के बीच डर कायम रखने के लिए इस तरह की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।
इस घटना के बाद इलाके में पुलिस ने सर्चिंग अभियान तेज कर दिया है। वहीं, लगातार हो रही नक्सली घटनाओं से ग्रामीणों में भय का माहौल है।