सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे अमिताभ बच्चन, गणपति के किए दर्शन

मनोरंजन

महानायक अमिताभ बच्चन गुरुवार को मुंबई के मशहूर सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे. इस दौरान उनके साथ कुछ और लोग भी थे और पुलिस भी उनकी सुरक्षा के लिए साथ चल रही थी. नंगे पैर अमिताभ बच्चन काफी देर चले और फिर मंदिर में एंट्री की. कल यानी 18 अगस्त को अमिताभ बच्चन के बेटे और अभिनेता अभिषेक बच्चन की फिल्म घूमर बड़े परदे पर दस्तक देने वाली है. माना जा रहा है कि अमिताभ बेटे की फिल्म की कामयाबी की दुआ करने सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे और गणपति के दर्शन किए. हालांकि अमिताभ बच्चन ने मंदिर पहुंचने की वजह का खुलासा नहीं किया है.