ब्रेकिंग , रेलवे ने फिर रद्द की ट्रेनें ,26 सितंबर से 9 अक्टूबर तक 21 ट्रेन रद्द…

छत्तीसगढ़ राज्य

रायपुर- रेल यात्रियों की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ गई है। रेलवे ने मेंटेनेंस और डेवलपमेंट के नाम पर फिर फिर से 21 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। ये गाड़ियां 26 सितंबर से 9 अक्टूबर तक नहीं चलेंगी, जिससे आम यात्रियों को खासी परेशानी होगी।

SECR जोन के साथ ही दूसरे रेलवे जोन में डेवलपमेंट का काम चल रहा है। इसके तहत तीसरी और चौथी लाइन को जोड़ा जा रहा है।

 

1. 26 सितम्बर से 05 अक्टूबर, 2023 तक रायपुर से चलने वाली 08746 रायपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

 

2. 27 सितम्बर से 06 अक्टूबर, 2023 तक गेवरा रोड से चलने वाली 08745 गेवरा रोड-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

 

3. 26 सितम्बर से 05 अक्टूबर, 2023 तक बिलासपुर एवं शहडोल चलने वाली 08740/08739 बिलासपुर –शहडोल–बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

 

4. 26 सितम्बर से 05 अक्टूबर, 2023 तक रायपुर चलने वाली 08729 रायपुर-डोगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

 

5. 27 सितम्बर से 06 अक्टूबर, 2023 तक डोगरगढ़ चलने वाली 08730 डोगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

 

6. दिनांक 26 सितम्बर से 05 अक्टूबर, 2023 तक रायपुर एवं दुर्ग से चलने वाली 08701/08702 रायपुर-दुर्ग –रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

 

7. 26 सितम्बर से 05 अक्टूबर, 2023 तक इतवारी एवं बालाघाट चलने वाली 08714/08715 इतवारी-बालाघाट-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

 

8.  26 सितम्बर से 05 अक्टूबर, 2023 तक गोंदिया एवं कटंगी चलने वाली 07805/07806 गोंदिया-कटंगी-गोंदिया डेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

 

9.  26 सितम्बर से 05 अक्टूबर, 2023 तक गोंदिया चलने वाली 07809 गोंदिया-कटंगी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

 

10.  27 सितम्बर से 06 अक्टूबर, 2023 तक कटंगी चलने वाली 07810 कटंगी-गोंदिया पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

 

11.  26 सितम्बर से 05 अक्टूबर, 2023 तक गोंदिया चलने वाली 08806 गोंदिया-वड़सा मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

 

12.  27 सितम्बर से 06 अक्टूबर, 2023 तक वड़सा चलने वाली 08808 वड़सा-चान्दा फोर्ट मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

 

13.  27 सितम्बर से 06 अक्टूबर, 2023 तक चान्दा फोर्ट चलने वाली 08805 चान्दा फोर्ट-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

 

14.  26 सितम्बर से 05 अक्टूबर, 2023 तक रायपुर चलने वाली 08721 रायपुर-डोगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

 

15.  26 सितम्बर से 05 अक्टूबर, 2023 तक डोगरगढ़ चलने वाली 08723 डोगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

16.  27 सितम्बर से 06 अक्टूबर, 2023 तक गोंदिया चलने वाली 08724 गोंदिया-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।