रायपुर। पिछले 5 दिनों से चल रहे सीरत कमिटी की योजना बुलावा खुशनसीबी का में आखिर कल 5 खुशनसीबों की किस्मत खुल गई और उन्हे उमरा के सफर में मक्का — मदीना जाने का मौका मिल गया है। शहर सीरत उन नबी कमिटी रायपुर तथा सदर हाजी मोहम्मद आरिफ भिंसरा द्वारा पैगंबर हजरत मुहम्मद साहब की आमद की खुशी में ईद मिलाद उन नबी के मौके पर एक योजना लाई थी, जिसमें किसी एक को निशुल्क उमरा के सफर में मक्का मदीना जाने का मौका दिया जा रहा था, इसका फैसला लॉटरी के माध्यम से किया जाना था, जिसमें निशुल्क एंट्री करने का अंतिम समय 29 सितंबर को शाम 7 बजे तक था, इस योजना में केवल 5 दिनों के भीतर कुल 3700 से अधिक लोगों ने अपने तथा अपने प्रिय जनों के नाम की पर्ची भरी। जिसका परिणाम लॉटरी के माध्यम से 29 सितंबर को रात 10 बजे सीरत मैदान में बने मंच से बाहर से उलेमा ए किराम तथा बैरन बाज़ार मस्जिद के इमाम कारी इमरान साहब द्वारा निकाला गया। जिसमें सबसे पहला नाम एक 24 वर्षीय युवक अफसर खान वल्द गफ्फार खान बैरन बाज़ार का निकला।
सीरत कमिटी के सदर हाजी मोहम्मद आरिफ भिंसरा ने बताया कि पहले हमने केवल एक जायरीन के लिए यह योजना बनाई थी मगर इतने कम समय में लोगों के उत्साह को देखते हुए हमने ऑन द स्पॉट मंच पर ही 5 लोगों को भेजने का फैसला किया, इसमें सम्मानिय लोगों ने खुद से अपनी जिम्मेदारी ली और कहा की हमारी तरफ से कुछ लोगों के जाने का इंतजाम हम करेंगे यह उनकी दरियदाली और बड़प्पन था जिसके लिए मैं उन सभी का शुक्रगुजार हूं। बुलावा खुशनसीबी का में जिन खुशनसीबों का नाम निकला है उनके नाम है :– टिकरापारा के रेहान अली वल्द शौकत अली उम्र 18, मौदहापारा के अब्दुल खलील वल्द अब्दुल शकूर 66 वर्ष, बैरन बाज़ार के अफसर खान वल्द गफ्फार खान 24 वर्ष, झंडा चौक पंडरी रायपुर की शकीला खान ज़ौजे मरहूम यूसुफ खान 54 वर्ष है तथा 5वे शक्स खुशनसीब मोहतरमा के मेहरम होंगे ।
कार्यक्रम को सफल बनाने सीरत कमिटी के तमाम ओहदेदार तथा मेंबरान का विशेष योगदान रहा।