आज है नवरात्रि का चौथा दिन मां कुष्मांडा की होती है पूजा

ज्योतिष

आज है नवरात्रि का चौथा दिन। 18 अक्टूबर के दिन शारदीय नवरात्रि का चौथा दिन है। नवरात्रि के चौथे दिन माता कूष्मांडा देवी की विधिवत पूजा-अर्चना की जाती है। नवरात्रि के 9 दिनों मां दुर्गा के 9 स्वरूपों को पूजा जाता है। मान्यता है देवी जी की कृपा बनी रहे तो ज़िंदगी की मुश्किलें खुद ही दूर होने लगती हैं। इसलिए आइए जानते हैं कूष्मांडा माता का प्रिय भोग, मंत्र, रंग और पूजा-विधि-

 

पूजन मुहूर्त

ब्रह्म मुहूर्त -04:42 ए एम से 05:32 ए एम

प्रातः सन्ध्या- 05:07 ए एम से 06:22 ए एम

अभिजित मुहूर्त- 11:44 ए एम से 12:29 पी एम

विजय मुहूर्त- 02:01 पी एम से 02:47 पी एम

गोधूलि मुहूर्त- 05:51 पी एम से 06:16 पी एम

सायाह्न सन्ध्या- 05:51 पी एम से 07:06 पी एम

अमृत काल- 10:17 ए एम से 11:58 ए एम

 

कूष्मांडा मां का पसंदीदा रंग- हर

कूष्मांडा मां का पसंदीदा फूल- गुलाब और कमल

कूष्मांडा मां का पसंदीदा भोग- हलवा, दूध की खीर, मालपूआ