सीमा हैदर की पाकिस्तान वापसी पक्की! कोर्ट ने जारी किया समन

देश-विदेश

पाकिस्तान से आई महिला सीमा हैदर के पति गुलाम हैदर।की तरफ से दायर याचिका को जिला न्यायालय की फैमिली कोर्ट की तरफ से स्वीकार कर लिया गया है। इसके बाद में सीमा हैदर के अलावा सचिन मीणा के साथ-साथ शादी करने वाले पंडित को भी समन जारी कर दिया गया है।

जिसकी सुनवाई 27 मई को होने वाली है। दरअसल पानीपत के अधिवक्ता मोमिन मलिक की तरफ से दायर की गई याचिका को जिला न्यायालय की तरफ से स्वीकार किया गया है।

इस पर अधिक जानकारी देते हुए अधिवक्ता मोमिन मलिक ने बताया कि सीमा हैदर और सचिन मीना की हाल ही में शादी की सालगिरह मनाई गई थी। इस कार्यक्रम में जो भी लोग शामिल हुए थे उन्हें पक्षकार बना दिया गया। इसी के अलावा बच्चों को गोद लेने की प्रक्रिया और धर्म परिवर्तन को अदालत में चुनौती दी गई। अधिवक्ता ने बताया कि सीमा को अदालत में यही साबित करना होगा कि उन्होंने धर्म परिवर्तन कब किया। यहां तक कि नाबालिक बच्चों का धर्म भी ऐसे बदल नहीं जा सकता। इसीलिए दोनों को अमन जारी हुआ और उन्हें अदालत में भी पेश होना पड़ेगा।