IPL 2024- टॉप-4 में जगह नहीं बना सकी लखनऊ सुपर जाएंट्स, जानें पॉइंट्स टेबल का हाल

खेल

एलएसजी सीएसके को हराने के बावजूद टॉप-4 में अपनी जगह नहीं बना सकी। टीम 8 अंकों के साथ 5वें स्थान पर है। वहीं हारकर भी ऋतुराज गायकवाड़ की चेन्नई सुपर किंग्स तीसरे पायदान पर बनी हुई है। आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल में कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जाएंट्स सभी टीमों के बराबर 8-8 अंक हैं, मगर बेहतर नेट रन रेट होने के चलते टीमें क्रमश: दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवे पायदान पर हैं।

आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल में राजस्थान रॉयल्स का राज है, टीम 12 अंकों के साथ पहले पायदान पर विराजमान है। आरआर के अलावा कोई टीम अभी तक डबल डिजिट तक नहीं पहुंच पाई है। उन्हें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के लिए कम से कम दो और मैच जीतने हैं।

टीम मैच जीत हार टाई नो रिजल्ट पॉइंट्स नेट रन रेट
राजस्थान रॉयल्स 7 6 1 0 0 12 +0.677
कोलकाता नाइट राइडर्स 6 4 2 0 0 8 +1.399
चेन्नई सुपर किंग्स 7 4 3 0 0 8 +0.529
सनराइजर्स हैदराबाद 6 4 2 0 0 8 +0.502
लखनऊ सुपर जाएंट्स 7 4 3 0 0 8 +0.123
दिल्ली कैपिटल्स 7 3 4 0 0 6 -0.074
गुजरात टाइटंस 7 3 4 0 0 6 -1.303
पंजाब किंग्स 6 2 4 0 0 4 -0.218
मुंबई इंडियंस 6 2 4 0 0 4 -0.234
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 7 1 6 0 0 2 -1.185