‘रामायण’ में डबल रोल करेंगे रणबीर कपूर, फिल्म में कौन एक्टर करेगा कौन सा रोल?

मनोरंजन

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘रामायण’ का फैंस टकटकी लगाए इंतजार कर रहे हैं। फिल्म की स्टार कास्ट और इसका बजट इतना ज्यादा है कि मेकर्स भी हर कदम फूंक-फूंककर बढ़ा रहे हैं।

बता दें कि ‘रामायण’ मूवी की कास्टिंग को लेकर अभी तक कई अहम जानकारियां सामने आ चुकी हैं। जैसे राम का किरदार रणबीर कपूर को मिला है, लेकिन सीता के किरदार में साउथ की सुपरस्टार एक्ट्रेस सई पल्लवी नजर आएंगी। इसके अलावा सनी देओल को हनुमान का रोल मिला है और KGF फेम एक्टर यश रावण के किरदार में नजर आएंगे। लारा दत्ता कैकई बनेंगी और अरुण गोविल को इस फिल्म में दशरथ का किरदार दिए जाने की खबर है। ‘दंगल’, ‘छिछोरे’, ‘बरेली की बर्फी’ और ‘बवाल’ जैसी फिल्में बना चुके डायरेक्टर नितेश तिवारी से जाहिर तौर पर दर्शकों की उम्मीदें काफी ज्यादा रहेंगी।