युवा भारतीय क्रिकेटर, 93 चौके-छक्के लगाकर अकेले बनाए 498 रन

खेल

अहमदाबाद के एक अंडर-19 टूर्नामेंट में सेंट जेवियर्स स्कूल की ओर से खेलते हुए दाएं हाथ के बल्लेबाज द्रोण देसाई ने 320 गेंद पर 498 रन की पारी खेली। उन्होंने ये रन 155.62 के स्ट्राइक रेट से बनाए। अपनी इस पारी के दौरान वह कुल 372 मिनट तक क्रीज पर डटे रहे। अपनी पारी में द्रोण देसाई ने 93 चौके-छक्के भी लगाए। इसमें 86 चौके और 7 छक्के शामिल हैं। हालांकि, द्रोण देसाई महज 2 रन के अंतर से 500 रन बनाने से चूक गए और आउट हो गए। इस समय टीम का स्कोर 775 रन था। टीम ने 844 रन के स्कोर पर अपनी पहली पारी घोषित कर दी। इसके जवाब में जेएल इंग्लिश स्कूल ने पहली पारी में 40 और दूसरी पारी में 92 रन का स्कोर ही बना सकी।