एयरटेल एआई से फर्जी कॉल-संदेश पर लगाएगी रोक

प्रौद्योगिकी-कारोबारी

भारती एयरटेल फर्जी कॉल व संदेशों पर लगाम लगाने के लिए अपने नेटवर्क पर कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) आधारित प्रौद्योगिकी लागू करेगी। कंपनी के एमडी-सीईओ गोपाल विट्टल ने बुधवार को बताया, इस प्रौद्योगिकी की शुरुआत 26 सितंबर की मध्यरात्रि से की जाएगी। विट्टल ने कहा, यह स्पैम डिटेक्शन दो मिलीसेकंड में कॉल का विश्लेषण कर डायलर पर उपयोगकर्ताओं को सचेत करता है। सुविधा एयरटेल के सभी यूजर्स के लिए निशुल्क होगी।