Amazon और Flipkart पर शुरू हुईं साल की सबसे बड़ी सेल

प्रौद्योगिकी-कारोबारी

ऑनलाइन शॉपिंग के शौकीन लोगों को हर साल सितंबर महीने का इंतजार रहता है क्योंकि सबसे बड़े ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स Amazon और Flipkart फेस्टिव सीजन से पहले अपनी फेस्टिव सेल्स लेकर आते हैं।

दोनों ही प्लेटफॉर्म्स पर साल की सबसे बड़ी सेल लाइव हो चुकी है। Amazon Great Indian Festival Sale का फायदा Prime Members को मिल रहा है तो वहीं Flipkart Big Billion Days Sale में Plus और VIP मेंबर्स खरीददारी कर सकते हैं।

सभी ग्राहकों के लिए सेल की शुरुआत भले ही 27 सितंबर से हो रही हो लेकिन चुनिंदा ग्राहकों को इनका अर्ली ऐक्सेस दिया गया है। Flipkart पर Plus, Plus Premium और VIP ग्राहकों के लिए 26 सितंबर से ही सेल शुरू हो गई है और वे अपने फेवरेट प्रोडक्ट्स सेल वाली कीमत पर ऑर्डर कर सकते हैं। इसी तरह Amazon पर Prime Membership लेने वाले ग्राहकों के लिए सेल की शुरुआत 26 सितंबर से ही हो गई है। दोनों ही सेल में चुनिंदा प्रोडक्ट्स पर हजारों की छूट मिल रही है।