इजरायली हमले में 33 की मौत, 195 घायल, ईरान ने बुलाई UNSC की मीटिंग

देश-विदेश

शनिवार को बेरूत में इजरायल के हमले में 33 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 195 लोग घायल हुए हैं। 15 सदस्यीय काउंसिल को ईरान से यूएन एंबेसडर अमीर सईद इरावानी ने औपचारिक पत्र भेजा है। ईरानी राजदूत ने कड़े शब्दों में कहा है कि ईरान किसी भी तरह की आक्रामकता को बर्दाश्त नहीं करेगा। मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव को देखते हुए बेरूत स्थित भारतीय दूतावास ने बुधवार को ट्रैवल एडवायजरी जारी की और भारतीय लोगों को लेबनान की यात्रा करने से बचने की सलाह दी।