प्रयागराज से नागपुर जा रही बस की ट्रक से जोरदार भिड़ंत, हादसे में 6 लोगों की मौत

देश-विदेश

मध्यप्रदेश के मैहर जिले में शनिवार देर रात प्रयागराज (उत्तरप्रदेश) से नागपुर (महाराष्ट्र) जा रही बस सड़क किनारे खड़े डंपर से टकरा गई, जिससे बस में सवार 6 यात्रियों की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों के अनुसार मैहर के पास देहात थाना क्षेत्र में देर रात हादसा हुआ। तेज रफ्तार से जा रही बस सड़क किनारे खड़े एक डंपर से भीषण तरीके से टकरा गई। इस वजह से बस में सवार 6 यात्रियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।